top of page
Writer's pictureSanthal Pargana Khabar

डीआईजी सुदर्शन मण्डल ने बल्लेबाजी कर न्यूकेयर दुमका प्रीमियर लीग का किया उद्घाटन


दुमका. ऐतिहासिक गांधी मैदान में जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित न्यूकेयर दुमका प्रीमियर लीग का उद्घाटन समारोह पूर्वक कार्यक्रम में दुमका के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने किया. उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिस्पर्धा में भाग ले रही आठो टीम अपनी अपनी जर्सी में मैदान में मौजूद थे जबकि मंच पर सभी टीम के मालिक उपस्थित थे। पंजाबी बैंड और आतिशबाजी के साथ क्रिकेट के कुम्भ का शंखनाद किया गया। डीआईजी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया. मंच पर मुख्य अतिथि के अलावा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, ई के एन सिंह, भास्कर अजीत सिंह, डॉ तुषार ज्योति, महेश राम चंद्रवंशी, अजय कुमार झा मिक्की, सिदो कान्हू मुर्मू विश्विद्यालय के खेलकुद प्रभारी डॉ शम्स तबरेज खान, जिला खेलकूद संघ के अध्यक्ष उमाशंकर चौबे, जिला क्रिकेट संघ के सुरेश मोदी, विश्वजीत चटर्जी, संजय तिवारी, उमेश राउत, अंजनी शरण, आलोक कुमार सिंह, मोo नसीम खान, छोटू चौरसिया, चंद्र किशोर सिंह, सिकंदर बख्त , मंजूर हुदा, संदीप कुमार जय,अंकित गुप्ता एवं अन्य उपस्थित थे.


रोमांचक मुकाबले में द इंग्लिश वारियर ने अशोका लॉयन को 5 रन से उद्घाटन मैच में हराया

आज का उद्घाटन मैच अशोका लायंस बनाम द इंग्लिश वारियर के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर अशोका लायंस की टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। सिर्फ एक रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाने के बावजूद द इंग्लिश वारियर्स की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, द इंग्लिश वारियर की ओर से विनय यादव 43, करण 17, कुणाल 29 , विकाश सिंह 18 एवं अमन सिंह ने 25 रनों का योगदान दिया। अशोका लायंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुष कुमार सिंह ने 4 विकेट , निखिल राज चौहान तौसीफ अहमद 1 विकेट प्राप्त किया।

गांधी मैदान के बाउंड्री पर बैठकर मैच का आनंद लेते दर्शक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अशोका लायंस की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी। अशोका लायंस की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सौरव रॉय 48 रन, दिव्या मिश्रा 19 रन, तौसीफ अहमद 20 रन एवं अंकुश रावत ने 10 रनों का योगदान दिया । इंग्लिश वारियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन सिंह 2 विकेट, विनय यादव 2 विकेट, मोहम्मद आबिद एवं समीर पंडित ने 1-1 विकेट एवं आशुतोष आनंद ने एक विकेट प्राप्त किया।



169 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page