उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने श्रावणी मेला के तैयारियों का लिया जायजा
- Santhal Pargana Khabar
- 6 days ago
- 2 min read

आवासन केन्द्र, टेंट सिटी, अस्थायी अस्पताल व मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण
दुमका। राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने 05 जुलाई को बासुकीनाथ में संपूर्ण मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे व्यवस्थाओं का जायजा लिया और काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बनाए जा रहे आवासन केंद्र, जेटीडीसी द्वारा बनाये जा रहे टेंट सिटी, एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाये गए अस्थायी अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्थायी अस्पताल का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने पूरे मेला अवधि के दौरान 24 गुना 7 सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण, दवाइयां एवं चिकित्सकीय स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

टेंट सिटी में उपयोग के बाद बदला जाये बेडशीट
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आवासन केंद्रों को हवादार एवं रौशनीयुक्त बनाया जाए। साथ ही पूरे मेला अवधि के दौरान नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। टेंट सिटी का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के उपयोग हेतु डिस्पोजेबल बेडशीट का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाए और प्रत्येक उपयोग के बाद बेडशीट बदलने की व्यवस्था हो।

झूलते विद्युत तारों को दुरुस्त करने का निर्देश
रूट लाइन निरीक्षण के दौरान डीसी ने विद्युत विभाग को झूलते विद्युत तारों को दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही पेयजल, शौचालय, एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों, इसके लिए विभागों को त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया।

दर्शनिया टीकर एवं हंसडीहा भी पहुँचे डीसी
उपायुक्त ने दर्शनिया टीकर एवं हंसडीहा पहुँचकर भी टेंट सिटी, आवासन केंद्र समेत अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने महत्वपूर्ण स्थलों पर बैरिकेडिंग लगाने का भी निर्देश दिया। श्रावणी मेला के सफल आयोजन हेतु उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने का स्पष्ट निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, उप विकास आयुक्त आदि उपस्थित थे।


Comments