डीसी ने उग्रवाद हिंसा एवं सामान्य शाखा से संबंधित बैठक की
दुमका। उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में मंगलवार को उग्रवाद हिंसा एवं सामान्य शाखा से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में उग्रवादी /नक्सली हिंसा में मृत आम नागरिकों के आश्रितों को सरकारी सेवा में नियुक्ति करने के संबंध में चर्चा की गई। जिला अंतर्गत आत्मसमर्पित करने वाले नक्सलियों को दिए जाने वाले लाभ एवं सुविधाओं की स्थिति के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के परिवारों का स्थल जांच कर सभी को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाए। सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर इनके आश्रितों को राशन कार्ड, महिलाओं को एसएचजी ग्रुप, पेंशन, आवास जैसी सुविधाओं का लाभ दिया जाए। उपायुक्त ने कहा कि टास्क फोर्स गठित कर इसकी समय-समय पर समीक्षा की जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, पुलिस उपाधीक्षक, जिला समादेष्टा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र दुमका, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन उपस्थित थे।
Comments