देवघर : राजकीय श्रावणी मेला 2025 का समापन, बाबा बैद्यनाथ मंदिर में हटाया गया अरघा, अब बाबा का स्पर्श कर सकेंगे श्रद्धालु
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 2 days ago
- 1 min read

बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में एक माह तक चला राजकीय श्रावणी मेला 2025 शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समापन अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बाबा बैद्यनाथ की विशेष पूजा अर्चना की, जिसके बाद अर्घा हटाने की प्रक्रिया पूरी की गई।
अर्घा हटने के बाद सरदार पंडा ने उपायुक्त को षोडशोपचार विधि से बाबा बैद्यनाथ की पूजा कराई। उपायुक्त ने मेला के सफल और सुचारू आयोजन के लिए बाबा को नमन करते हुए आभार व्यक्त किया। पूजा उपरांत उन्होंने मां तारा मंदिर से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भी किया।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी टीम सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।
Comments