डीसी ने की श्रावणी मेला के तैयारियों की समीक्षा
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 1
- 2 min read

जलमीनार एवं चापाकल की मरम्मती व शौचालयों की सफाई का दिया निर्देश
दुमका। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेला क्षेत्र में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए जलमीनार एवं चापाकल की मरम्मती शीघ्र कराने, साथ ही सभी अस्थायी एवं स्थायी शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शौचालय में साफ-सफाई के साथ-साथ जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।

शौचालयों की प्रतिदिन सफाई अनिवार्य रूप से की जाए। सभी आवासन केंद्रों में पेयजल, शौचालय, पर्याप्त रौशनी, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र हवादार हों, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेडिंग और अस्थायी स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण करने तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में तैयारियां जल्द पूरी करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने विद्युत व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी विद्युत तारों को दुरुस्त करने एवं मेला क्षेत्र सहित सभी रूट लाइन में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। करंट जनित दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। एनडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि जगह-जगह अस्का लाइट लगाए जाएंगे ताकि रात में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सड़क अतिक्रमण हटाने और सड़क पर पड़े बालू-ईंट आदि पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई। साथ ही शिवगंगा सरोवर के आसपास विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने सभी विभागों को मेला से पूर्व शेष कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि इस वर्ष का राजकीय श्रावणी मेला श्रद्धालुओं के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित अनुभव हो, इसके लिए सभी विभाग समन्वय से कार्य करें।

Comments