top of page

जामा सीएचसी की कुव्यवस्था देख भड़के डीसी चिकित्सक, नर्स व कर्मियों को लगायी फटकार



प्रभारी चिकित्सक पर प्रपत्र ‘क’ गठित करने की दी चेतावनी


दुमका । जामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार को उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी वार्ड, लैब, स्टॉक रूम, ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम, शौचालय सहित बंद कमरांे को भी खुलवाकर देखा। उन्होंने इस दौरान बारी-बारी से प्रभारी चिकित्सक, सीएचओ, नर्स, लैब टेक्नीशियन से एक-एक कर जानकारी ली और जमकर फटकार भी लगायी। चिकित्सा प्रभारी डॉ कुमार अभय प्रसाद को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ‘‘यहां का व्यवस्था ठीक करने के बाद ही आपको स्थानांतरण में जाना है नहीं तो मैं प्रपत्र ‘‘क’’ गठित कर दूंगा।’’ सीएचओ को सीएचसी में बैठकर रिपोर्ट तैयार करने पर कड़ी फटकार लगायी। लैब टेक्नीशियन राजेश कुमार को भी लैब में पर्याप्त इंस्ट्रूमेंट नहीं रखे जाने पर डांट लगायी। स्टोर रूम में भारी मात्रा में दवा और थर्मामीटर स्टॉक कर रखे जाने पर डीसी ने कड़ी आपत्ति जतायी। अस्पताल में जहां तहां पड़े गंदगी को देख इसे जल्द साफ कराने और शौचालय की व्यवस्था को भी ठीक करने का निर्देश दिया। दलदली विशुनपुर से आये अस्वस्थ बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस से फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डीप बोरिंग करवाकर पानी की समुचित व्यवस्था करने और मुख्य सड़क से सीएचसी तक फेवर ब्लॉक लगाने का निर्देश दिया। इसके उपरांत डीसी मुसवाचक गांव में चल रहे कालाजार छिड़काव का निरीक्षण करने निकले। मौके पर अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल, चिकित्सक एसडी मिश्रा सहित हॉस्पिटल के सभी कर्मचारी मौजूद थे।

153 views0 comments

Kommentare


Post: Blog2 Post
bottom of page