दुमका । शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के काठपहाड़ी मौजा में पत्थर खदान संचालक सलाउद्दीन ने पश्चिम बंगाल के मोहम्मद बाजार थाना के सात लोगों पर रंगदारी मांगने की प्राथमिकी शिकारीपाड़ा थाना में दर्ज कराया है। पुलिस ने रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कर लिया है। मोहम्मद बाजार थाना क्षेत्र के साउथसाल निवासी शेख सलाउद्दीन के अनुसार उसका लीगल पत्थर खदान काठ पहाड़ी गांव में है जिसमें सनातन घोष मैनेजर के रूप में कार्य करते हैं पश्चिम बंगाल के ही मोहम्मद बाजार थाना निवासी नूर कलाम शेख उर्फ तारा शेख, असलम शेख उर्फ रोज शेख, इस्लाम उर्फ काजल शेख, जमीरुल शेख, सोमजान शेख, इमदातुल शेख उर्फ तोता एवं मुरतुजा शेख एक सभी ग्राम सतसाल के रहने वाले हैं। इन लोगों के विरुद्ध पश्चिम बंगाल के मोहम्मद बाजार थाना में 13 मामले दर्ज हैं। 20 जुलाई 2021 को उसके मोबाइल नंबर 9732094066 पर उपरोक्त व्यक्ति ने पांच लाख रुपया मांगा और पैसा नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी। 26 जुलाई 2021 को यह लोग उनके खदान पर जाकर मैनेजर के साथ मारपीट कर 80000 की छिनतई कर धमकी देते हुए चले गये कि शेष रुपैया पहुंचा दो नहीं तो जान से मार देंगे। तबियत खराब होने के कारण वह थाना नहीं आ सका था। शिकारीपाड़ा पुलिस ने सातो के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है धारा 504, 506, 384, 385 के तहत थाना कांड संख्या 89/21 है।
top of page
bottom of page
Comments