दुमका के रवि सिंह व बोकारो के रौशन रंजन की भी तलाश
दुमका। नगर थाना की पुलिस ने दुमका शहर के भागलपुर रोड स्थित हीरो शोरूम में काम करने वाले कैशियर सुमन मंडल को 27 लाख रुपया का गबन करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में सह अभियुक्त बनाये गये दुमका शहर के कुमारपाड़ा के रवि सिंह और बोकारो के चास निवासी रौशन रंजन की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। गबन की प्राथमिकी कंपनी के मालिक मिठठू अग्रवाल ने 21 अगस्त को दर्ज कराई थी। पुलिस को दिए आवेदन में उसने बताया है कि रामगढ़ के सिलठा का रहने वाला सुमन मंडल पांच साल से शोरूम में कैशियर का काम करता है। उसने कंप्यूटर सिस्टम में हेरफेर कर अधिक बिक्री को कम कर दिखाया। शक होने पर आडिट कराया तो पता चला कि 14 अप्रैल से 21 अगस्त तक उसने हेराफेरी कर 27 लाख रुपये का गबन किया है। इस काम में शोरूम में काम करने वाले रवि सिंह व रौशन रंजन ने साथ दिया है। तीनों के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज कराया था। पुलिस का कहना है कि सुमन को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। बाकी दोनों आरोपी फरार हैं।
Comments