सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Dec 26, 2025
- 1 min read

दुमका। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पत्थरपानी और भूसीसिमल गांव के बीच गुरुवार देर रात एक बाइक दुर्घटना में 30 वर्षीय अर्जुन टुडू की मौत हो गई। मृतक रामगढ़ थाना क्षेत्र के दोंदिया गांव का निवासी था और रिश्तेदार के घर से लौटते समय एक अज्ञात वाहन से टक्कर लगने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर उसके साथ मौजूद दूसरा युवक हादसे के बाद फरार हो गया। ग्रामीण चिकित्सक की नजर शव पर पड़ने पर उसने तुरंत परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिवारजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अलुवारा में तेज रफ्तार टेलर की चपेट में आए दो सगे भाई
काठीकुंड। थाना क्षेत्र के अलुवारा गांव के पास तेज रफ्तार खाली टेलर की चपेट में आने से दो सगे भाई—अल्बिनुस टुडू और राम बाबू टुडू—गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेलर काठीकुंड से दुमका की ओर अत्यधिक गति से आ रहा था, तभी दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, दुमका भेजा गया।

ड्राइवर गिरफ्तार, सड़क पर रोजाना दुर्घटनाओं से ग्रामीण परेशान
हादसे के बाद टेलर का ड्राइवर वाहन को तेज गति से भगा ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मधुबन के पास ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। बताया जाता है कि इस सड़क पर दिनभर हजारों कोयला हाईवा और गिट्टी लदे ट्रक गुजरते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं और स्थानीय लोग लगातार भय और असुरक्षा का सामना कर रहे हैं।









Comments