top of page

दुमका में दो बार हुआ बड़ा धमाका, धुंए में घिरा पूरा आसमान


रांची से आयी टीम ने गोपीकांदर में विस्फोटकों को किया नष्ट


दुमका । एक्सप्लोसिव नष्ट करने के लिए राँची से बीबीएस की टीम गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गाड़ियापानी गाँव दोपहर में पहुंची। टीम ने गाँव से दूर जंगल किनारे जगह का चयन कर नष्ट किया। सबसे पहले बारूद को बारी-बारी से दो बार बिस्फोट किया जिसमें बहुत बड़ा धमाका हुआ। काफी मात्रा में धुआँ उड़ने लगा। दूसरा जेसीबी मशीन से दस फीट गढ्ढा खोद कर बिस्फोटक को बोरा से निकलकर डाल दिया गया और गड्ढे में डाले गए बिस्फोटक पर बाल्टी से काफी मात्रा में पानी डाल कर नष्ट कर दिया गया। फिर गढ्ढे को जेसीबी मशीन के द्वारा मट्टी से तोप दिया गया। तीसरा लकड़ी का जलावन को एक जगह जमा कर दिया गया। बिस्फोटक नोजोल को बोरा से खोल कर जलावन के ऊपर दाल दिया गया। इसके बाद तेल डालकर आग लगा दिया गया। जिससे सभी बिस्फोटक धीरे-धीरे जल के नस्ट हो गया। बिस्फोटक को पूरी सावधानी एवं अगल-बगल के जन-माल की सुरक्षा को देखते हुए नष्ट किया गया। इस अवसर पर गोपीकांदर थाना के थानेदार बिलकन बागे एवं जमादार आनंद साह भी मौजूद थे।



634 views0 comments
Post: Blog2 Post
bottom of page