बेटी होने से मारता था बैंक मैनेजर पति, पत्नी ने दर्ज कराया मामला
- Santhal Pargana Khabar
- Sep 8, 2022
- 1 min read
Updated: Sep 9, 2022

दुमका के डंगाल पाड़ा (शिव मंदिर) की निशा भारती अपने बैंक मैनेजर पति एवं ससुराल वालों पर मारपीट करने एवं घर से धक्का देकर बाहर निकाल देने का संगीन आरोप लगाई है। मामले को लेकर दुमका की बहू ने पति विनय कुमार लखी नारायण साह विकास कुमार सुनीता देवी पर जरमुंडी थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि मेरी शादी 6 साल पहले दुमका के रहने वाले विनय से हुई थी। जिसके घर वाले अक्सर मायके से 3 लाख लाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम किया करते थे। इतना ही नहीं बेटी पैदा होने पर पति के साथ ससुराल वाले मेरे साथ हैवानों की तरह पेश आने लगे. विवाह के समय मेरे गरीब पिता ने 10 लाख सोना चांदी जेवरात फर्नीचर एवं अन्य सामान दिए। आखिरकार ससुराल में रोज-रोज होने वाले घरेलू हिंसा एवं मानसिक प्रताड़ना से बचने के लिए अपने मायके जरमुंडी के हरिपुर चली आई। यहां ससुराल में हो रहे जुल्मों सितम की कहानी सुनाई तो सभी हैरान रह गए। इसके बावजूद भी परिवार वाले सामाजिक स्तर पर विवाद के समाधान की कोशिश करते रहे। लेकिन पति और ससुराल वालों की दरिंदगी लगातार होते रहने से कानूनी कार्रवाई ही एकमात्र विकल्प रह गया था।

コメント