top of page

दुमका में धोखाधड़ी के मामले में आरोपी गिरफ्तार


दुमका। धोखाधड़ी के आरोप में मुफस्सिल थाना पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी रामगढ़ थाना क्षेत्र के दामोडीह गांव निवासी धनश्याम मंडल है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के छोटा आमजोला गांव निवासी सुमेता कुमारी के लिखित शिकायत पर पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। महिला ने बताया है कि आरोपी उसके पति का दोस्त है। आरोपी सुमेंता के घर पहुंच तालाब निर्माण के नाम पर आधार कार्ड, पासबुक और एटीएम 29 दिसंबर 2021 को लिया। बाद में 11 जनवरी 2022 को आरोपी धनश्याम आकर बोला कि उसका पासबुक बंद है। बाद में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, कड़बिंधा में खाता खुलवाया और यूनियन बैंक क एटीएम का फोटो ले लिया। कुछ दिन बाद एसबीआई, श्रीअमड़ा से पासबुक अपडेट कराने गया तो बैंक मैनेजर ने खाते से गलत लेन-देन का आरोप लगाते हुए खाता जप्त कर लिया। इसके बाद पीड़ित महिला ने मुफस्सिल थाना पुलिस को लिखित शिकायत की। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को उसे सीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत किया जहां से उसे 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

475 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page