दुमका में एक युवक पाया गया कोरोना पोजिटिव

दुमका जिला शनिवार को कोरोना मुक्त हुआ ही था कि रविवार को फिर एक व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाया गया। जिले के जरमुण्डी प्रखण्ड के बनवारा गांव के 42 वर्षीय युवक का 5 अगस्त को सैम्पल लिया गया था जिसे ट्रूनेट जांच में 8 अगस्त को कोरोना पोजिटिव पाया गया है। अगस्त महिने में तीसरा व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाया गया है। इससे पहले 1 अगस्त को दो व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाये गये थे जबकि तीन पहले से संक्रमित थे। एक-एक कर पांचों संक्रमित ठीक हो गये थे जिससे शनिवार को एक्टिव केसेज की संख्या शुन्य हो गयी थी पर रविवार को फिर एक मरीज मिल गया। सिविल सर्जन डा बच्चा प्रसाद सिंह के मुताबिक जिले में अबतक कोरोना के 4631 केसेज सामने आए हैं जिनमें से 4582 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं जबकि 47 की मौत हो चुकी है। रविवार को कोरोना जांच के लिए 2176 लोगों का सैम्पल लिया गया है।