खेत में बने कूप में गिरने से 40 वर्षीय युवक की मौत
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 3 days ago
- 1 min read

दुमका। रामगढ़–हंसडीहा सड़क मार्ग पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के सारमी पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की शाम नशे की हालत में एक 40 वर्षीय युवक खेत में बने कूप में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान दिनेश मरांडी, निवासी केनखपड़ा गांव (रामगढ़ थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में सोहराय पर्व का कार्यक्रम आयोजित था। आशंका है कि शराब के नशे में घर लौटते समय युवक सड़क किनारे बने कूप में गिर गया। मंगलवार सुबह चरवाहों की नजर कूप में पड़े शव पर पड़ी, जिसके बाद हल्ला हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजने की तैयारी की गई।
थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।








Comments