top of page

पिछले एक हफ्ते में डूबने से दुमका में 6 बच्चों की मौत, आज फिर दो भाइयों की डूबने से मौत



दुमका. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुरकुंडा गावँ में शनिवार की दोपहर भुरकुंडा नदी में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है । बताया जाता है कि संजू पंडित का छोटा बेटा विशाल पंडित पहले नहाने के लिए नदी में उतरा.जब वह गहरे पानी में डूबने लगा तो बड़ा बेटा अमित पंडित भाई को बचाने के लिए पानी में कूद गया भाई को बचाने के प्रयास में अमित भी डूब गया. मृतक के मंझले भाई छोटू पंडित ने बताया कि दोनों भाई नहाने के लिए घर से गए थे. दोनों शवों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है. मृतक के पिता संजू पंडित बस चालक हैं जो दुमका पाकुड के बीच चलने बाली अभिषेक बस चलाते है. और अभी तक वह शहर से बाहर है



पिछले 1 हफ्ते के अंदर पानी में डूब कर छह बच्चों की हुई मौत


हम आपको बता दे कि दुमका में पिछले एक हफ्ते के अंदर 6 बच्चों की पानी में डूबने से मौत हुई है और यह सभी घटनाक मुफसील थाना क्षेत्र में घटी है. सबसे पहले आसनसोल गांव में 3 अप्रेल को डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई थी वहीं दूसरी घटना 7 अप्रेल की है जब लखीकुंडी में नहाने गए दो बच्चे दुब गए थे वही तीसरी घटना जो आज 9 अप्रेल भुरकुंडा गांव की है




109 views0 comments

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page