स्नातक कोर्सों में एडमिशन के लिए 41 हजार छात्रों ने किया आवेदन
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 23
- 1 min read

एसकेएमयू ने 34 विषयों में एडमिशन के लिए मांगे हैं आवेदन
दुमका। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में बीए, बीएससी और बीकॉम जैसे स्नातक कोर्सों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 24 जून तक है। विश्वविद्यालय ने 1 जून से चांसलर पोर्टल के ज़रिए आवेदन लेने की शुरुआत की थी। अब तक करीब 41 हजार छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन कर दिया है। नामांकन की यह प्रक्रिया संथाल परगना के छह जिलों- दुमका, देवघर, साहेबगंज, पाकुड़, जामताड़ा और गोड्डा में स्थित 41 कॉलेजों में चल रही है। इन 41 कॉलेजों में से 27 कॉलेज विश्वविद्यालय के अंगीभूत हैं और 14 कॉलेज संबद्ध हैं। अंगीभूत कॉलेजों में 13 पुराने कॉलेज, 5 नए डिग्री कॉलेज, 4 नए महिला कॉलेज और 5 मॉडल कॉलेज शामिल हैं। नए खुले डिग्री, मॉडल व महिला कॉलेजों में नामांकन के लिए इस साल छात्रों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है। विश्वविद्यालय ने 34 विषयों में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पहली मेरिट लिस्ट 28 जून को जारी की जाएगी और उसमें चुने गए छात्रों का नामांकन 1 से 17 जुलाई तक होगा। दूसरी मेरिट लिस्ट 18 जुलाई को आएगी और उसमें नामांकन 21 से 26 जुलाई तक होगा।

Comentários