35 किलो का खस्सी भी ले गये चोर
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 2 days ago
- 2 min read

दुमका में बढ़ी चोरी की वारदातें — कांग्रेस प्रदेश सचिव अरबी खातून के नए घर से 7 लाख की चोरी
चोरों ने नकद, गहने, पानी के मोटर तक उठाया
दुमका। अब तक ग्रामीण इलाकों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं, लेकिन अब चोरों ने शहर को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। शनिवार की रात चोरों ने कांग्रेस की प्रदेश सचिव सह पूर्व वार्ड पार्षद अरबी खातून के गिलानपाड़ा स्थित नए आवास से करीब सात लाख रुपए मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली।

पांच ताले तोड़कर नकद और कीमती सामान पर हाथ साफ
दुमका। चोरों ने घर का मुख्य ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और डेढ़ लाख रुपये नकद, सोने के गहने (दो बाली और एक चेन), पानी के दस मोटर और 35 किलो वजनी खस्सी तक उठा ले गए। चोरी का पता रविवार सुबह तब चला जब अरबी खातून घर पहुंचीं और सभी ताले टूटे हुए देखे। भीतर जाने पर सामान बिखरा पड़ा था।
दीवार पर टायर लगाकर की गई घर में घुसपैठ
दुमका। अरबी खातून ने बताया कि चोर पीछे की दीवार के सहारे दो टायर लगाकर घर में दाखिल हुए। फिर घर में लगे सभी पांच ताले तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि पानी की मोटर की कीमत लगभग 50 हजार रुपये प्रति पीस है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे छह संदिग्ध चोर
दुमका। घर में सीसीटीवी नहीं था, जिसके कारण पुलिस ने पास के बचपन स्कूल के कैमरे खंगाले। फुटेज में छह चोर दिखाई दिए। सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश तेज कर दी है।
नया घर निर्माणाधीन, रात 11 बजे तक वहीं थीं अरबी खातून
दुमका। बताया गया कि अरबी खातून का पुराना घर डंगालपाड़ा में है, जबकि गिलानपाड़ा में नया घर उन्होंने हाल ही में खरीदा है, जहां निर्माण कार्य चल रहा है। वे शनिवार की रात करीब 11 बजे तक इसी घर में थीं। इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया।












Comments