दुमका में 304 करोना मरीजों ने जंग जीत लिया, आज 38 पाए गए पोजेटिव

दुमका। रविवार को लगातार दूसरे दिन दुमका में राहत भरी खबर आयी है। शनिवार को जहां 93 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये थे और 296 इससे रिकवर हुए थे, वहीं रविवार को जिले में दो बच्चों समेत 38 लोग ही कोरोना पोजिटिव पाये गये जबकि इससे रिकवर होनेवालों की संख्या 304 तक पहुंच गयी। इसके साथ ही शनिवार को कोरोना के एक्टिव मरीजों का जो आंकड़ा 645 था वह रविवार को घटकर 304 रह गया है। रविवार को दुमका सदर इलाके के 17, जरमुण्डी के पांच, शिकारीपाड़ा के चार, जामा, काठीकुण्ड व रानीश्वर के तीन-तीन, गोपीकांद के दो और सरैयाहाट का एक व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाया गया है जबकि दुमका सदर के 104, काठीकुण्ड के 48, जामा के 46, शिकारीपाड़ा के 38, रामगढ़ के 28, जरमुण्डी के 22, रानीश्वर व सरैयाहाट के 6-6, मसलिया के 4 और गोपीकांदर के 2 कोरोना संक्रमित ठीक हो गये हैं। वर्तमान मंे एक भी कोरोना पोजिटिव अस्पताल में भर्ती नहीं है, सभी संक्रमित होम आइसोलेशन मंे इलाजरत हैं। रविवार को शिकारीपाड़ा व गोपीकांदर सीएचसी के चार कर्मी, एसएसबी के जवान समेत तीन पुलिसकर्मी, दुमका के नेत्र अस्पताल के चिकित्सक के अलावा राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और गिरिडीह के व्यक्ति दुमका में हुए जांच में कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं। दुमका सदर इलाके में कोरोना संक्रमण का शिकार होनेवालों में पुलिस लाईन व लखीकुण्डी के दो-दो और बिजयपुर, अंबेदकर चौक, दुधानी, रानीबहाल, लाल पोखरा, डीसी कोठी, बंदरजोरी, खिजुरिया, एसएसबी कैम्प विजयपुर, रसिकपुर का एक-एक व्यक्ति शामिल है। काठीकुण्ड की 11 वर्षीय बच्ची और गोपीकांदर का 17 वर्षीय बालक कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं। जिले में कोरोना के तीनों लहरों को मिलाकर अबतक 5767 संक्रमित चिन्हित किये गये हैं जिनमें से 47 की मौत हो गयी है। रविवार को कोरोना जांच के लिए जिले के 3260 व्यक्तियों का सैम्पल संग्रह कर जांच के लिए भेजा गया है।