हंसडीहा पुलिस को लूटकांड में बड़ी कामयाबी
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 3 days ago
- 1 min read

दुमका। हंसडीहा थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने भोड़िया गांव निवासी मोनू साह उर्फ सुल्तान साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में पुलिस को अहम सफलता मिली है।

बंदूक के बल पर फाइनेंस कर्मी से हुई थी लूट
मामला हंसडीहा थाना कांड संख्या 59/25 से जुड़ा है। वादी रोहित कुमार, जो भारत फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं, ने 14 जुलाई को थाना में आवेदन देकर बताया था कि वे फील्ड से कलेक्शन कर बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान कुरमा हाट के समीप बसवेरवा पुल के पास हथियार से लैस तीन अपराधियों ने उनकी बाइक रोक ली और बंदूक के बल पर कलेक्शन की पूरी राशि लूटकर फरार हो गए थे।

अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी
पीड़ित के आवेदन के आधार पर हंसडीहा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के क्रम में पुलिस ने लुटकांड में शामिल आरोपी मोनू साह उर्फ सुल्तान साह को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी पकड़ा जाएगा।









Comments