सड़क सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं: डीसी
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 36 minutes ago
- 2 min read

कहा, वाहन सरिया के अंतिम छोर पर लाल कपड़ा नहीं बांधे तो कर लें जप्त
दुमका। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में गुरूवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने पिछले बैठक में दिए गए निदेशों के अनुपालन की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो भी वाहन सरिया लेकर चलते हैं, उनके सरिया के अंतिम छोर पर लाल कपड़ा अवश्य बंधा हो, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे। उपायुक्त ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि यदि कोई वाहन बिना लाल कपड़े के सरिया लेकर चलता पाया जाता है, तो ऐसे वाहनों को तत्काल जब्त किया जाए। उपायुक्त ने हिट एंड रन मामलों की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि आवश्यक जांच एवं प्रक्रिया पूरी कर आवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को भेजें। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार, प्रशिक्षु आईएएस नाजिश उमर अंसारी, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।

दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग को को शीघ्र दुरुस्त कराने का निर्देश
दुमका। बैठक में उपायुक्त ने दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग एवं पुसारो से फूलो-झानो चौक तक क्षतिग्रस्त सड़क को शीघ्र दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों एवं ब्लाइंड टर्न्स पर कन्वैक्स मिरर लगाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सभी प्रमुख सड़कों पर बने पोर्ट होल्स (गड्ढों) को चिन्हित कर उनकी मरम्मत कराई जाए। बैठक में यह जानकारी दी गई कि वाहन जांच अभियान के माध्यम से सितंबर माह में 15 लाख 43 हजार रुपए का राजस्व संकलित किया गया है। उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्र में दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की जांच करें तथा नियम उल्लंघन की स्थिति में आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

सभी स्कूल बसों की जांच करने का डीसी ने दिया निर्देश
दुमका। विद्यालयों के वाहनों की सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी स्कूल बसों की जांच की जाए कि उनका परिचालन निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुरूप हो रहा है या नहीं। बैठक में बताया गया कि अब तक 16 विद्यालयों की बसों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी विद्यालय बसों का रंग पीला होना अनिवार्य है। साथ ही एक माह के भीतर सभी स्कूल बसों की खिड़कियों पर ग्रिल लगाई जाए, ताकि बच्चों की यात्रा पूर्णतः सुरक्षित हो सके। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि निर्दिष्ट अवधि में यदि बसों पर ग्रिल नहीं लगाई जाती है, तो ऐसे वाहनों का परिचालन रोक दिया जाएगा।









Comments