दुमका के शिकारीपाड़ा में हुई भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रेलर और ट्रक की सीधी टक्कर में चालक की मौत
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 17 hours ago
- 2 min read

शिकारीपाड़ा के दलदली गांव के पास हुआ भीषण सड़क हादसा, पुलिस ने कब्जे में लिए दोनों वाहन
दुमका। दुमका-रामपुरहाट राष्ट्रीय उच्च पथ पर दलदली गांव के समीप गुरुवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें स्टोन चिप्स से लदा ट्रेलर और एक खाली ट्रक आमने-सामने टकरा गए। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद मचा हड़कंप
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया। सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद चालक के शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले जाया है।

कैसे हुई दुर्घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पत्थर चिप्स से भरा ट्रेलर सरसडगाल की ओर से दुमका की ओर जा रहा था। वहीं, ट्रक दुमका से पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में चिप्स लाने के लिए निकल रहा था। दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी। संतुलन बिगड़ने के कारण आमने-सामने की टक्कर हो गई। ट्रेलर चालक ने जैसे-तैसे केबिन घुमाकर खुद को बचा लिया, लेकिन ट्रक चालक ललन कुमार (निवासी- कोडरमा जिला) की मौके पर ही जान चली गई।

सड़क सुरक्षा को लेकर फिर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर बड़े वाहनों की तेज रफ्तार के कारण हादसों की आशंका हमेशा बनी रहती है। एक लंबे अंतराल के बाद फिर से भारी वाहनों की दुर्घटनाएं शुरू हो गई हैं। यदि वाहन चालक गति पर नियंत्रण नहीं रखते, तो आने वाले दिनों में और बड़ी घटनाएं घट सकती हैं।

राहगीरों के लिए भी खतरनाक बन रहा मार्ग
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर ट्रेलर और भारी ट्रकों की आवाजाही से दोपहिया चालकों को भी काफी परेशानी होती है। सड़क पर तेज गति से दौड़ते वाहनों के बीच बाइक चालकों का निकलना किसी खतरे से कम नहीं है। लोगों ने प्रशासन से नियमित निगरानी और स्पीड कंट्रोल उपायों की मांग की है।









Comments