top of page

दुमका के शिकारीपाड़ा में हुई भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रेलर और ट्रक की सीधी टक्कर में चालक की मौत

ree

शिकारीपाड़ा के दलदली गांव के पास हुआ भीषण सड़क हादसा, पुलिस ने कब्जे में लिए दोनों वाहन

दुमका। दुमका-रामपुरहाट राष्ट्रीय उच्च पथ पर दलदली गांव के समीप गुरुवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें स्टोन चिप्स से लदा ट्रेलर और एक खाली ट्रक आमने-सामने टकरा गए। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

ree

हादसे के बाद मचा हड़कंप

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया। सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद चालक के शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले जाया है।

ree

कैसे हुई दुर्घटना

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पत्थर चिप्स से भरा ट्रेलर सरसडगाल की ओर से दुमका की ओर जा रहा था। वहीं, ट्रक दुमका से पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में चिप्स लाने के लिए निकल रहा था। दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी। संतुलन बिगड़ने के कारण आमने-सामने की टक्कर हो गई। ट्रेलर चालक ने जैसे-तैसे केबिन घुमाकर खुद को बचा लिया, लेकिन ट्रक चालक ललन कुमार (निवासी- कोडरमा जिला) की मौके पर ही जान चली गई।

ree

सड़क सुरक्षा को लेकर फिर उठे सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर बड़े वाहनों की तेज रफ्तार के कारण हादसों की आशंका हमेशा बनी रहती है। एक लंबे अंतराल के बाद फिर से भारी वाहनों की दुर्घटनाएं शुरू हो गई हैं। यदि वाहन चालक गति पर नियंत्रण नहीं रखते, तो आने वाले दिनों में और बड़ी घटनाएं घट सकती हैं।

ree

राहगीरों के लिए भी खतरनाक बन रहा मार्ग

ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर ट्रेलर और भारी ट्रकों की आवाजाही से दोपहिया चालकों को भी काफी परेशानी होती है। सड़क पर तेज गति से दौड़ते वाहनों के बीच बाइक चालकों का निकलना किसी खतरे से कम नहीं है। लोगों ने प्रशासन से नियमित निगरानी और स्पीड कंट्रोल उपायों की मांग की है।

ree

 
 
 

Comments


Post: Blog2 Post

Address

Shiv Sundari Road, Dumka, Jharkhand 814101

Contact

+917717793803

Follow

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2021 by Santhal Pargana Khabar. All Rights Reserved

bottom of page