क्या है टूटे हुए चेन का राज, कौन है यह महिला
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 8 hours ago
- 2 min read

बासुकीनाथ मंदिर गर्भगृह में चेन चोरी होने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने किया खुलासा
दुमका। बासुकिनाथ मंदिर में गुरुवार को अक्षय नवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच एक चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई। पूजा-अर्चना के दौरान एक महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन चोरी हो गई, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की सतर्कता से आरोपी महिला को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
बार-बार अपना नाम और पता बदल रही थी महिला
आरोपी महिला मुगलसराय की रहने वाली बताई जा रही है, हालांकि पूछताछ के दौरान वह बार-बार अपना नाम और पता बदल रही थी। मंदिरकर्मियों और सुरक्षा कर्मियों की सूचना पर जरमुंडी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने साथ थाना ले गई।
श्रद्धालु दल ने सुनाया घटनाक्रम
बिहार के औरंगाबाद से आए एक श्रद्धालु दल ने बताया कि वे अपने परिवार के पुरुष और महिला सदस्यों के साथ बाबा बासुकिनाथ मंदिर में पूजा कर रहे थे, तभी आरोपी महिला ने उनके परिवार की एक महिला सदस्य के गले से सोने की चेन उड़ा ली।
पुरोहित और श्रद्धालुओं ने एक महिला को पकड़ा
चेन टूटने का आभास होते ही महिला ने हो-हल्ला मचा दिया, जिसके बाद आसपास मौजूद पुरोहितों और श्रद्धालुओं की मदद से आरोपी महिला को पकड़ लिया गया।
बरामद हुए टूटे चेन के टुकड़े
सुरक्षा कर्मियों की तलाशी में आरोपी महिला के पास से टूटे हुए चेन के टुकड़े बरामद हुए। घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी फूटेज
वर्तमान में जरमुंडी पुलिस मामले की जांच कर रही है और मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरी की पूरी वारदात का पता लगाया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी महिला संभवतः किसी संगठित चोरी गिरोह से जुड़ी हो सकती है।




















Comments