शादी का झांसा देकर नाबालिग का यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 2 days ago
- 1 min read

दुमका। दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 17 वर्षीय लड़की के साथ शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का मामला सामने आया है। इस बाबत पीड़िता ने थाना में एफआईआर दर्ज कराया। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दरअसल पीड़िता की माँ के द्वारा दिये गए आवेदन के अनुसार एक परिचित की शादी में उसकी बेटी की मुलाकात चितरागड़िया गांव के रहने वाले 20 वर्षीय फ़ैज़ अहमद के साथ हुई।यह मुलाकात लगातार होने लगी और नजदीकियां बढ़ने लगी। फ़ैज़ अहमद ने यह वादा किया कि वह उससे शादी करेगा और इसी शादी का प्रलोभन देकर उसने मेरी बेटी के साथ लगातार यौन शोषण किया। लड़की जब शादी के लिए दवाब बनाने लगी तो वह मुकर गया। इससे आहत होकर पीड़िता ने सारी बात घर मे बताई तो शिकारीपाड़ा थाना कांड संख्या 7/26 दर्ज कराया । जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2)(ड) और 06 पोक्सो एक्ट अंकित किया गया।इधर पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा ने बताया कि यौन शोषण का मामला दर्ज होने के बाद फ़ैज़ अहमद को उसके घर चितरागड़िया से गिरफ्तार किया गया है और फिर जेल भेज दिया गया।









Comments