मसलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर अपराधी गिरफ्तार
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 3 days ago
- 1 min read

दुमका। मसलिया थाना क्षेत्र के बेदिया पुल के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर औचक छापेमारी कर साइबर अपराध में संलिप्त एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सूचना मिलते ही मसलिया थाना की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया।

देवघर निवासी आरोपी की पहचान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान तमरेज साह (30 वर्ष), ग्राम पथरगड़िया, थाना पालोजरी, जिला देवघर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से साइबर ठगी की गतिविधियों में संलिप्त था और लोगों को धोखा देकर अवैध रूप से धन अर्जित कर रहा था। छापेमारी के दौरान उसके पास से साइबर अपराध में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं अन्य संदिग्ध सामग्री भी बरामद की गई है, जिसकी जांच की जा रही है।

आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज, नेटवर्क की जांच जारी
इस संबंध में मसलिया थाना कांड संख्या 02/2026, दिनांक 7 जनवरी 2026 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 319(2), 336(3), 340(2) तथा आईटी एक्ट की धारा 66(सी) और 66(डी) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और यह भी जांच की जा रही है कि इस साइबर अपराध में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा नेटवर्क कितना व्यापक है। पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से साइबर ठगी के प्रति सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।









Comments