पेड़ से गिरकर 6 वर्षीय बच्चे के दोनों हाथ टूटे, 108 एंबुलेंस नहीं पहुंची
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 2 days ago
- 1 min read

दुमका। रामगढ़ प्रखंड के भलसुमर पंचायत अंतर्गत पहलुडीह बाबुपुर गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां पेड़ से गिरने के कारण 6 वर्षीय बच्चे के दोनों हाथ टूट गए। घायल बच्चे की पहचान रणबीर राय (पिता बोधनारायण राय) के रूप में हुई है। हादसे के बाद परिजन घबराकर तुरंत बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की कोशिश में जुट गए।

परिजनों को निजी वाहन का सहारा
घटना के तुरंत बाद परिजनों ने 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस की मांग की, लेकिन कॉल करने के बावजूद एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंची। मजबूर होकर परिजनों ने निजी वाहन की व्यवस्था कर बच्चे को रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका रेफर कर दिया।

सीएचसी में एंबुलेंस खराब, ग्रामीणों को हो रही परेशानी
इस संबंध में रामगढ़ सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राम प्रसाद ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दोनों 108 एंबुलेंस काफी समय से खराब हैं, जिसके कारण ग्रामीणों को मरीजों को अस्पताल लाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल सीएचसी में केवल विधायक सीता सोरेन की विधायक मद से संचालित एक एंबुलेंस उपलब्ध है, जो जरूरत के हिसाब से अपर्याप्त साबित हो रही है। इस स्थिति से क्षेत्र के लोगों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है।









Comments