पुलिस बनकर हाईवे पर लूट की कोशिश, इलाके में मचा हड़कंप
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 1 hour ago
- 1 min read

मसलिया थाना क्षेत्र के साहिबगंज–गोविंदपुर स्टेट हाईवे पर जेरूवाडीह पुल के पास सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो युवक पुलिसकर्मी बनकर वाहनों से लूटपाट करने की कोशिश करते पकड़े गए। घटना सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में आक्रोश देखने को मिला।

ग्रामीणों की सतर्कता से दो आरोपी रंगेहाथ धराए
जानकारी के अनुसार जामा प्रखंड के छैलापाथर चिटाही पाड़ा निवासी सुल्तान अंसारी और जियाउल अंसारी ने एक टिन भांगा वाहन को रोककर खुद को पुलिस बताते हुए चालक से पैसे की मांग की। चालक के इनकार करने पर दोनों ने जबरन उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इसी दौरान जेरूवाडीह गांव के ग्रामीणों को शक हुआ, जिन्होंने तुरंत दोनों को घेर लिया और मामले की सूचना मसलिया थाना को दी।

पुलिस ने लिया कब्जे में, सख्त कार्रवाई के संकेत
सूचना मिलते ही पुलिस की पीसीआर टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना ले गई। मसलिया थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और पुलिस बनकर लूट की कोशिश जैसे गंभीर अपराध में शामिल पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।









Comments