top of page

पिता ने पैर पकड़ा, विभिषण ने हाथ, प्रेमी कटकी ने एक झटके में काट दी काजल की गर्दन

ree

युवती से एकतरफा प्यार करता था हत्या में शामिल युवक कटकी, देख रहा था शादी का ख्वाब

जंगल में बुलाकर बनाया शादी का दबाव, नहीं मानी तो पिता ने प्रेमी व उसके फुफेरे भाई के साथ कर दी बेटी की हत्या

दुमका। सरैयाहाट थाना क्षेत्र दिग्घी गांव में 17 वर्षीय किशोरी लाखो उर्फ काजल हत्याकांड का रविवार को पुलिस ने उद्भेदन करते हुए हत्या में किशोरी के पिता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। किशोरी की हत्या करनेवाला उसके प्रेमी को पुलिस अबतक नहीं पकड़ पायी है। पुलिस ने हत्या के इस वारदात का उद्भेदन करते हुए जो कहानी बतायी है, उसे सुन कर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे। गूमशुदगी से शुरू हुआ यह मामला अंततः ऑनर किलिंग निकला और उसकी जो डिटेल सामने आयी वह हिला कर रख देनेवाली है। अपने प्रेमी दिलखुश को भुलने से इनकार करने और कटकी से शादी करने के लिए तैयार नहीं होने पर पिता ने अपनी बेटी के पैर पकड़े, कटकी के फुफेरे भाई ने उसकी दोनों हाथों को पकड़ लिया और कतिथि एकतरफा प्रेमी कटकी ने किशोरी का सिर धड़ से अलग कर दिया। इाके बाद कटकी ने किशोरी के सिर को उसके बाल के सहारे पेड़ से लटका दिया और धड़ को वहीं छोड़ दिया।

ree

लाखों से शादी का ख्वाब देख रहा था ककनी पासवान

जानकारी के अनुसार लाखो उर्फ काजल से ककनी गांव का एक युवक कटकी पासवान एकतरफा प्यार करता था और उससे शादी का ख्वाब देख रहा था, जबकि काजल बरहेट गांव के दिलखुश से प्यार करती थी। काजल के परिजन भी उसके ककनी वाले आशिक से उसकी शादी कराना चाहते थे, लेकिन काजल को वह पसंद नहीं था। उसने उससे शादी से इंकार कर दिया था। 28 अक्टूबर को साजिश के तहत काजल के एक रिश्तेदार और उसका सनकी आशिक उसे पास के जंगल में ले गए, जहां पर दोनों ने उसपर शादी का दबाव बनाया लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद उसी दिन रात में काजल के पिता और दो अन्य लोगों को जंगल में बुलाया गया और बताया कि वह शादी के लिए तैयार नहीं है। फिर वहीं पर उसकी हत्या की साजिश रची गई। सभी ने मिलकर पहले काजल के दोनों हाथ पैर को बांधा और फिर बेरहमी से उसकी गर्दन को धारदार हथियार से काट दिया। हत्या के बाद काजल के गर्दन को एक कपड़े से पेड़ पर लटका दिया और उसके शरीर को उसी जगह जमीन पर रख दिया। पुलिस ने इस हत्याकांड में किशोरी के पिता निर्मल हाजरा, एकतरफा प्रेमी कटकी के फुफेरे भाई विभीषण पासवान और उसके गोतिया काजल पासवान (दोनों ग्राम दिग्घी) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि प्रेमी कटकी फरार बताया जाता है।

ree

पिता ने प्रेमी दिलखुश पर लगाया था आरोप

दुमका। काजल की हत्या के बाद उसके पिता ने काजल के प्रेमी दिलखुश पर उसकी बेटी को गायब करने का आरोप लगाया और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। इसी बीच पुलिस को तीनघरा टोला के जंगल से एक शव मिला जिसकी शिनाख्त काजल के चाचा ने अपनी भतीजी के रूप में की। पुलिस ने मौके पर जब काजल के पिता को बुलाया तो वह नहीं पहुंचा। धड़ से अलग युवती के सिर को उसके बाल को बांधकर लटकाया गया था। साथ ही जिस युवक पर काजल के पिता ने बेटी का गायब करने का आरोप लगाया था वह पहले ही काम के लिए बाहर जा चुका था। इन्हीं बातों से पुलिस का शक परिजनों पर गया। जब पुलिस ने काजल के पिता को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसने सच्चाई उगल दिया। जानकारी के अनुसार काजल से शादी का ख्वाब देख रहा उसका एकतरफा आशिक और परिजनों को काजल का किसी दूसरे युवक की तरफ झुकाव हत्या की वजह बनी।

ree

कलाई पर ब्लेड से लिख लिया था दिलखुश का नाम

दुमका। दिलखुश और काजल एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे। लेकिन इन दोनों का प्यार उसके पिता को पसंद नहीं था। छठ से पहले काजल ने ब्लेड से अपनी कलाई पर दिलखुश का नाम लिख दिया था, यही उसके हत्या की तात्कालिक वजह बनी। उसकी कलाई पर दिलखुश का नाम देखकर उसका पिता तो आक्रोशित हुआ ही, कटकी तो गुस्से में इस कदर आग बबूला हो गया कि उसने काजल से शादी करने या फिर उसकी हत्या करने का निश्चय कर लिया।जब काजल उससे शादी करने के लिए तैयार नहीं हुई तो उसने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। इस पूरे घटना का दुखद पहलु यह रहा कि पिता अपनी बेटी के बजाया उसके कतिथ एकतरफा प्रेमी के साथ खड़ा रहा और बेटी की हत्या करने में उसने भी पूरा सहयोग किया।

ree

तकनीकि साक्ष्य व परिजनों के बयान से पिता पर हुआ शक

दुमका। हंसडीहा सर्कल के इंस्पेक्टर विशुन देव पासवान ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य और परिजनों के द्वारा दिए बयान के बाद पुलिस को मृतका के पिता पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो किशोरी के पिता ने सब कुछ बता दिया। हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है। पुलिस जल्द अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्याकांड के उद्भेदन में सरैयाहाट थाना प्रभारी राजेंद्र यादव, एसआई नक़ीम ईमाम खान, विकेश कुमार मेहरा, जयप्रकाश दास, वीरेंद्र कुमार, नवीन कुमार शुक्ला, रिशु कुमार, आरक्षी महेंद्र यादव एवं उमाशंकर कुमार शामिल थे।

ree

 
 
 

Comments


Post: Blog2 Post

Address

Shiv Sundari Road, Dumka, Jharkhand 814101

Contact

+917717793803

Follow

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2021 by Santhal Pargana Khabar. All Rights Reserved

bottom of page