दुमका में साइबर ठगी करते रंगे हाथ पकड़े गए दो अपराधी
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 5 minutes ago
- 1 min read

तालझारी थाना क्षेत्र में पुलिस की त्वरित कार्रवाई
दुमका। जिले में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध के मामलों ने आम लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं, वहीं इन गिरोहों पर लगाम कसना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। इसी क्रम में दुमका पुलिस को तकनीकी शाखा के माध्यम से सूचना मिली कि तालझारी थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी साइबर ठगी की योजना बना रहे हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बना छापेमारी दल
सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जमनीकोला गांव स्थित टेटियाडीह डंगाल में छापेमारी अभियान चलाया।

दो अपराधी रंगे हाथ गिरफ्तार, कई फरार
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके पर ही साइबर ठगी करते दो अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ लिया, जबकि अन्य दो से तीन आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक नाबालिग बताया जा रहा है।

एक आरोपी की पहचान, मोबाइल और सिम बरामद
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में एक की पहचान विक्रम ठाकुर (23 वर्ष), पिता श्रीकांत ठाकुर, निवासी बासमती टीकर, थाना तालझारी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से तीन मोबाइल फोन और सात सिम कार्ड बरामद किए हैं, जिनका उपयोग साइबर ठगी में किया जा रहा था। पुलिस फरार अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी रखे हुए है। दुमका पुलिस ने कहा कि जिले में साइबर अपराध पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।









Comments