दुमका में पिकअप वैन ने हाइवा के खलासी को मारा धक्का
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 3 days ago
- 2 min read

गुम्मामोड़-महेशपुर मार्ग के फातिमा मिशन के पास हुई दुर्घटना
दुमका। गुम्मामोड़-महेशपुर मार्ग के फातिमा मिशन के पास पिकअप वैन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया है। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को गोपीकांदर सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे दुमका के पीजेएमसीएच भेज दिया गया है। युवक का नाम प्रकाश देहरी है। वह महेशपुर थाना क्षेत्र के खारियापाड़ा गांव का रहने वाला है। कोयला ढुलाई करने वाले हाइवा में वह खलासी का काम करता है।

हाईवा से उतर कर पैदल जा रहा था खलासी
दुर्घटना के संबन्ध में प्रकाश ने बताया कि वह कोयला लदे हाइवा के साथ दुमका रैक जा रहा था। घर से फोन आने के कारण वह गुम्मामोड़ में हाइवा से उतर गया। वह अपने दोस्त को बाइक लेकर आने को कहा। इसी बीच वह सड़क किनारे पैदल ही जाने लगा। गुम्मामोड़ के तरफ से महेशपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने प्रकाश को ठोकर मार दिया। प्रकाश के पैर में पिकअप वैन का पहिया चढ़ गया था। सिर पर भी चोट आई है। दुर्घटना के बाद पिकअप वैन घटनास्थल से फरार हो गया है

स्टोन चिप्स लोड टेलर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी
दुमका। जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चायपानी जंगल में स्टोन चिप्स लेकर जा रहा एक टेलर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। यह टेलर गिट्टी लोडकर भागलपुर जा रहा था, अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे यह हादसा हुआ। यह संयोग ही था कि चालक को गंभीर चोटें नहीं आई। मौके पर शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस पहुंचकर गई है और घायल चालक केबिन से निकालकर उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया है।

पेड़ की डाली गिरने से बाल-बाल बचे दुकानदार
दुमका। नोनीहाट पंचायत के नोनीहाट बाजार में शनिवार देर रात एक नीम का पेड़ की डाली गिर जाने से बहुत बड़ा खतरा होने का हादसा टला गया। बताते चलें कि नोनीहाट बाजार मैं शनिवार को देर रात एक नीम का पेड़ टूट के गिर जाने से कई दुकाने क्षतिग्रस्त हो गयी है। अक्सर नोनीहाट बाजार में प्रसाद का सामान विक्रेता रोजाना उसी स्थान पर अपना दुकान लगाते हैं। प्रतिदिन लोग इसी स्थान से गुजरते है। अगर यह हादसा दिन में हुआ होता तो जान-माल की क्षति हो सकती थी।

Comments