top of page

दुमका मसलिया में बड़ी वारदात की साजिश नाकाम

ree

हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

दुमका। मसलिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को पुलिस ने मसलिया थाना कांड सं०-69/25, धारा 25(1-बी)ए/25/35 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिली थी कि मसलिया थाना क्षेत्र के सिवपहाड़ी मोड़ के पास स्कार्पियो (जेएच-04डब्ल्यू-7543) में 4-5 लोग बैठकर किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) इक्कुड डुंगडुग के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई।

ree

स्कार्पियो से हथियार बरामद, एक आरोपी फरार

दुमका। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन (जिनमें हथियारों के साथ तस्वीरें पाई गईं) और एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी बरामद की गई।

ree

सड़क पर गाड़ियों से वसूली की थी योजना

दुमका। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार अपराधी सड़क पर चलने वाले मालवाहक वाहनों से हथियार का भय दिखाकर वसूली करने की योजना बना रहे थे। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।

ree

गिरफ्तार अपराधी

चन्द्रशेखर मुर्मू, पिता -राम मुर्मू, साकिन -पंचकटिया, थाना -जामा, जिला -दुमका।

राहुल मंडल, पिता -सदानन्द मंडल, साकिन -सिवपहाड़ी, थाना -मसलिया, जिला -दुमका।

बलराम मंडल, पिता -सुपल मंडल, साकिन -सिवपहाड़ी, थाना -मसलिया, जिला -दुमका।

हरिनारायण मंडल, पिता -सुभांकर मंडल, साकिन -कठलिया, थाना -मसलिया, जिला -दुमका

ree

छापेमारी दल में शामिल अधिकारी

पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) इक्कुड डुंगडुग के नेतृत्व में गठित टीम में थाना प्रभारी राजेश रंजन, पुअनि उमेश सिंकु, पुअनि सोनालाल बेसरा, सअनि सोनोत बास्की, सअनि गौतम मांजी, आ0-09 अनिल कुमार सोरेन, हव0 इस्माईल टुडू, हव0 फारमान आलम, सहायक आ0 59 राजेन्द्र मुर्मू और चौकीदार अजय हांस शामिल थे। पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) इक्कुड डुंगडुग ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

ree

 
 
 

Comments


Post: Blog2 Post

Address

Shiv Sundari Road, Dumka, Jharkhand 814101

Contact

+917717793803

Follow

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2021 by Santhal Pargana Khabar. All Rights Reserved

bottom of page