दुमका के हवाई अड्डा के सोलर प्लांट में आग से तीन लाख का नुकसान
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 1 day ago
- 2 min read

दुमका। दुमका के एयरपोर्ट कंे आवासीय परिसर के पास गुरूवार को सोलर प्लांट में अचानक आग लग गई, जिससे काफी संख्या में बैटरियां जल गईं। बैटरियांें में कुछ देर तक लगातार विष्फोट और आग की तेज लपटें उठने से वहां दहशत का माहौल हो गया। आगलगी की यह घटना गुरुवार की सुबह 9 बजे हुई। प्लांट के मुख्य केबिन से धुआं और लपटें उठती दिखीं तो एयरपोर्ट के कर्मियों ने तुरंत नगर थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर दमकल की दो गाड़ियां और दो एंबुलेंस भी एयरपोर्ट पर पहुंची। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग से करीब दो से तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

सुबह 9 बजे लगी आग, लगातार कई विष्फोटों से दहशत
बताया जाता है कि हवाई अड्डा परिसर में रोशनी के लिए सोलर प्लांट लगाया गया है। सुबह 9 बजे के करीब अचानक प्लांट के मुख्य केबिन में आग लग गई। आग धीरे-धीरे बढ़ते हुए सोलर पैनल तक पहुंच गई। तेज लपटे निकलते देख एयरपोर्ट के अधिकारियों ने नगर थाना पुलिस और दमकल को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एयरपोर्ट के कर्मियों का कहना है कि अगर आग को समय पर काबू नहीं किया जाता तो एयरपोर्ट के हैंगर में खड़े छह प्रशिक्षण विमान में आग लग सकती थी, हालांकि आग लगते ही कर्मचारियों ने सभी प्लेन को सुरक्षित बाहर निकाल दिया था।

कारण बताने से परहेज करते रहे एयरपोर्ट प्रबंधक
घटना की जानकारी मिलने पर दुमका सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार महतो भी दुमका एयरपोर्ट पहुंचे और आग पर काबू पाये जाने तक वहां बने रहे। घटना के बाद एयरपोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आग कैसे लगी या कोई अन्य तकनीकी कारण इसके पीछे है, इस पर एयरपोर्ट प्रबंधन ने फिलहाल कुछ भी स्पष्ट कहने से परहेज किया है। दुमका एयरपोर्ट के प्रबंधक अंकित सिन्हा ने केवल इतना कहा कि सोलर प्लांट में आग लग गई है। वैसे सोलर पावर यूनिट का रूटिन मैनटेनेंस होता रहता है। सरकारी एजेंसी ने ही सोलर पैनल और पावर यूनिट को इंस्टॉल किया है। एजेंसी को इस घटना के संबंध में सूचित कर दिया गया है।

दुमका एयरपोर्ट पर चलता है फ्लाइंग एकेडमी
दुमका एयरपोर्ट पर अभी यात्री सेवाएं प्रारंभ नहीं हुई हैं। यहां केवल झारखंड फ्लाइंग इंस्टीच्युट संचालित है। इसके लिए ग्लाइडर जैसे आधे दर्जन विमान प्रशिक्षण के लिए रखे गये हैं। एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास सोलर पैनल बिछाये गये हैं, जबकि मुख्य प्रशासनिक भवन के पीछे सोलर पावर यूनिट है, जिसमें बैटरियां लगी हुई हैं और दूसरे उपकरण लगे हुए हैं। इस अगलगी में किसी दूसरी चीजों का नुकसान नहीं हुआ है।









Comments