दुमका के सरैयाहाट बाजार में ज्वेलरी शॉप से तीन लाख के गहने उड़ाए
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 5 days ago
- 2 min read

सरैयाहाट। सरैयाहाट मुख्य बाजार में बीती रात चोरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए श्रवण ज्वेलर्स में सेंधमारी कर करीब तीन लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरी कर लिए। ज्वेलरी व्यवसायी श्रवण साह के अनुसार मकर संक्रांति के कारण बुधवार को दुकान बंद थी और शनिवार शाम ताला लगाकर वे अपने घर तितमोह चले गए थे। गुरुवार सुबह दुकान खोलने पर पीछे की दीवार कटी हुई मिली और लॉकर का ताला टूटा हुआ था, जबकि उसमें रखे कीमती आभूषण गायब थे। घटना की सूचना मिलते ही बाजार में हड़कंप मच गया।

डॉग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट टीम मैदान में, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना की गंभीरता को देखते हुए जरमुंडी एसडीपीओ अमित कच्छप, सरैयाहाट थाना प्रभारी राजेंद्र यादव और हंसडीहा थाना प्रभारी अजीत यादव मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। अपराधियों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वायड लिम्सी को बुलाया गया, जिससे पुलिस को कई अहम सुराग मिले। साथ ही फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और टेक्निकल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने सरैयाहाट बाजार और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों, विशेषकर इंडियन बैंक के कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

शराब पीकर आए चोर, बाइक से पहुंचकर दीवार काटी
जांच में सामने आया है कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी बाइक से बाजार के पास पहुंचे थे। डॉग स्क्वायड कच्ची सड़क तक पहुंचा, जहां शराब की खाली बोतलें मिलीं, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। आशंका है कि चोरों ने पहले शराब का सेवन किया और फिर दुकान के पीछे की दीवार काटकर अंदर घुसे। अंदर प्रवेश के बाद उन्होंने सीधे लॉकर को निशाना बनाया और आभूषण लेकर फरार हो गए।

पहले से रेकी की आशंका, व्यापारियों में दहशत का माहौल
जिस तरह से दीवार काटी गई, लॉकर खोला गया और सीसीटीवी के डीवीआर को पहले ही हटाया गया, उससे स्पष्ट है कि चोरों को दुकान की पूरी जानकारी पहले से थी और उन्होंने रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद सरैयाहाट बाजार के दुकानदारों में भय का माहौल है और वे अपनी दुकानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वहीं एसडीपीओ अमित कच्छप ने कहा कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है, कई अहम सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।









Comments