दुमका के बरमसिया में हुए सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की हुई मौत
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 2 hours ago
- 2 min read

दुमका–रामपुरहाट मार्ग पर बरमसिया के समीप रविवार देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 64 वर्षीय रामकृष्ण मोहली की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दुर्घटना में उनके साथ बाइक पर सवार संजय कुमार टुडू भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव के रहने वाले थे और बरमसिया से बाइक से घर लौट रहे थे। नए पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार सुबह रामकृष्ण मोहली की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया, जबकि संजय टुडू का पैर फ्रैक्चर होने के कारण निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है।

फतेहपुर–पालाजोरी बाइपास पर आमने-सामने टक्कर, चार लोग घायल
दुमका के फतेहपुर–पालाजोरी बाइपास मार्ग पर गुमरो पहाड़ के समीप सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर से अफरातफरी मच गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए, जबकि दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। जानकारी के अनुसार गुमरो गांव के मनोज राय, दानिस अंसारी और शनिचर राम एक ही बाइक पर सवार होकर फतेहपुर से जन्मदिन पार्टी के लिए केक लेकर लौट रहे थे, तभी सामने से पालाजोरी की ओर से आ रहे राजेश हेंब्रम की बाइक से उनकी टक्कर हो गई।

तेज रफ्तार और लापरवाही बनी हादसों की वजह, ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोड़ पर तेज गति और एक बाइक पर तीन सवार होने के कारण संतुलन बिगड़ गया, जिससे टक्कर हुई। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। लगातार हो रहे सड़क हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की है।









Comments