दुमका के सराय रोड स्थित मेहारिया इंटरप्राइजेज में ताला तोड़ कर चोरी
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 4 days ago
- 1 min read

दुमका। शहर के सराय रोड स्थित मेहारिया इंटरप्राइजेज में शुक्रवार तड़के चोरों ने बेखौफ होकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। दुकान के प्रोपराइटर प्रवीण कुमार महरिया के अनुसार 16 जनवरी की सुबह करीब डेढ़ बजे अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसते हुए नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और व्यापारियों में आक्रोश देखा जा रहा है।

लैपटॉप, एलसीडी टीवी और 25 हजार नकद लेकर फरार,
सुबह करीब 6:30 बजे आसपास के लोगों ने दुकान का ताला टूटा देख मालिक को सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर दुकान के अंदर का नजारा देखकर वे सन्न रह गए, जहां एक लैपटॉप, सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए लगाया गया एलसीडी टीवी और करीब 25 हजार रुपये नकद गायब थे, जबकि अंदर सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद सुबह करीब 7:30 बजे नगर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

सीसीटीवी में कैद हुआ चोर, नाले के पास से बरामद हुआ चोरी का सामान
पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें एक व्यक्ति ताला तोड़कर दुकान में घुसते और चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहा है। जांच के दौरान पुलिस ने सराय रोड इलाके के नाले के पास से फेंका हुआ एलसीडी टीवी बरामद किया, वहीं बाद में स्थानीय लोगों की सूचना पर चोरी गया लैपटॉप भी उसी क्षेत्र से बरामद कर लिया गया। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और चोर की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।









Comments