दुमका के टीन बाजार, सब्जी मंडी और मेन रोड में नया ट्रैफिक नियम लागु
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 2 days ago
- 3 min read

जिला प्रशासन ने नो पार्किंग व नन स्टोपेज जोन को किया चिन्हित
दुमका। उपराजधानी दुमका के टीन बाजार, सब्जी मंडी और मेन रोड बाजार में आये दिन लगनेवाले जाम की समस्या को दूर करने और ट्रैफिक को रेगुलेट करने के लिए दुमका जिला प्रशासन ने नो पार्किंग जोन एवं नन स्टोपेज जोन बनाया है तथा कुछ रास्तों पर जहां भीड़ के समय तीन व चार पहिया वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है वहीं कुछ रास्तों में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया। जिला प्रशासन के आदेशानुसार इसके लिए जगह-जगह बोर्ड भी लगाये गये हैं हलांकि टीन बाजार से लेकर मेन बाजार तक ट्रैफिक पुराने तरीके से ही चल रहा है। जिला प्रशासन ने धर्मस्थान रोड और उसके पीछे बड़ा बांध जानेवाले रोड को नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया है यानि इन दोनों सड़कों के किनारे वाहन को अब पार्क नहीं किया जा सकता है। नगर थाना चौक से लेकर टीन बाजार चौक के रास्ते टाटा शोरूम चौक तक के इलाके को नो स्टॉपेज जोन घोषित किया गया है यानि इस रास्ते से वाहनों के आने जाने पर कोई प्रतिबंध तो नहीं लगाया गया है पर इस रास्ते में वाहन को रोका नहीं जा सकता है। दरअसल टोटो चालक इस रास्ते के साथ ही टीन बाजार चौक पर भी सवारी लेने और उतारने के लिए गाड़ी रोक देते हैं जिससे कई बार सड़क में लंबा जाम लग जाता है। अब टोटो हो या ऑटो या फिर चार पहिया वाहन, कोई भी गाड़ी इस रास्ते में रोका नहीं जा सकता है।

कुछ रास्तों पर चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर भी लगाया गया प्रतिबंध
दुमका। टीन बाजार चौक से मेन रोड जानेवाली सड़क पर चार पहिया वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। टीन बाजार से सब्जी मंडी जानेवाले रास्ते पर सुबह 7 से 10 बजे और शाम 5 से 8 बजे तक केवल दो पहिया वाहन जैसे बाइक व साइकिल या फिर पैदल चलने की इजाजत होगी। यह रास्ता रेलवे स्टेशन जाता है और शाम के वक्त यात्रियों को लेकर टोटो इसी रास्ते रेलवे स्टेशन जाते हैं जिससे शाम में अक्सर यह सड़क जाम रहती है। जिला प्रशासन ने नये तरीके से ट्रैफिक को रेगुलेट कर लोगों को रोज-रोज के जाम से मुक्ति दिलाने की पहल तो की है पर इस प्रशासनिक आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करवाने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। टीन बाजार चौक पर अब भी एक पुलिस कर्मी को तैनात किया जा रहा है जो नई ट्रैफिक व्यवस्था को लागु करवा पाने अक्षम साबित हो रहा है।

दो पहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था नहीं
दुमका। जिला प्रशासन ने दुमका शहर के बाजार में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागु तो कर दी है पर बड़ा सवाल यह है कि जब दो पहिया वाहनों के पार्किंग के लिए कोई व्यवस्था ही नहीं है तो फिर दो-दो मुख्य सड़कों को नो पार्किंग जोन बनाने से दो पहिया वाहन आखिर कहां पार्क किया जायेगा। दुमका नगर परिषद द्वारा चार पहिया वाहनों के लिए दुमका के जामा मसजिद के सामने पार्किंग की व्यवस्था की गयी। दुमका के यज्ञ मैदान के पास और गांधी मैदान के पास दो पहिया वाहनों के पार्किंग के लिए स्थल चिन्हित है पर अबतक दो पहिया वाहनों का पार्किंग शुरू नहीं किया गया है।

सड़क पर बाइक लगाने की है मजबुरी
दुमका। दुमका के टीन बाजार और मुख्य बाजार में जाम लगने का एक बड़ा कारण दो पहिया वाहनों को सड़क पर लगाया जाना है। दरअसल देमका बाजार की सड़क को 2024 के विस चुनाव से पहले बनाया गया है जिसके तहत पुरानी सड़क पर नई लेयर चढ़ा दी गयी है जिससे सड़क उंचा और उसका किनारा नीचा हो गया है। यही कारण है कि सड़क के नीचे दो पहिया वाहन को पार्क करना कठिन काम है। नगर परिषद ने सड़क के उंचा किये जाने के बाद जामा मसजिद के अपने पार्किंग में तो पेवर टाईल्स लगाकर उसे बराबर कर दिया है पर बाजार में ऐसा नहीं करने के कारण बाइक को सड़क पर खड़ा करना लोगों की मजबुरी बन गयी है।

वन साइड पार्किंग का अनुपालन नहीं
दुमका। पुलिस अधीक्षण वाई एस रमेश ने शहर के बाजार की ट्रैफिक व्यवस्था को रेगुलेट करने के लिए वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को लागु किया था। इसके तहत एक दिन सड़क के बाएं ओर तो दूसरे दिन सड़क के दाएं ओर बाइक को पार्क करने का नियम लागु किया गया था। यह व्यवस्था काफी असरदार भी रही थी बावजूद इसके एसपी के बदलते ही यह व्यवस्था फेल कर गयी। एसपी पीतांबर सिंह खेरवार के कार्यकाल में भी इस व्यवस्था को शुरू किया गया और इसके लिए बाजार में जगह-जगह बोर्ड लगाये गये पर इसका अनुपालन करवाने का कोई प्रयास नहीं किया गया जिस कारण यह कवायद पूरी तरह से फेल कर गयी।









Comments