थाना के सामने खड़ी है ट्रक, पुलिस किसका कर रही इंतजार
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 2 days ago
- 2 min read

सड़क किनारे खड़े युवक को ट्रक ने मारा धक्का फिर भी एफअइाईआर नहीं
दुमका। जिले के रानेश्वर से आमजोड़ा होते हुए सिउड़ी जाने वाला पथ पर मंगलवार देर शाम को परिहारपुर गांव के समीप लोडेड ट्रक द्वारा एक युवक को ठोकर मारने से युवक घायल हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि परिहारपुर में पथ के समीप काली पूजा के उपलक्ष्य में मेला का आयोजन किया गया था। युवक पथ के किनारे खड़ा था। एक लोडेड ट्रक रानेश्वर की ओर जा रही थी। खड़े युवक को ट्रक ने ठोकर मार दिया जिससे युवक गिर कर घायल हो गया। बताया कि ठोकर मारकर ट्रक भागने लगा। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना रानेश्वर थाना को दिया। पुलिस द्वारा ट्रक को पकड़ लिया गया है। ट्रक रानेश्वर थाना गेट के समीप खड़ी है। बुधवार को समाचार लिखे जाने तक रानेश्वर थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले पर प्रथामिकी दर्ज नही हुआ है। उन्होंने बताया कि घायल के परिजन द्वारा लिखित आवेदन देने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत
दुमका। जामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खटंगी पंचायत के अगोयाबांध गांव निवासी 50 वर्षीय मनोहर मंडल की बुधवार की सुबह इलाज के दौरान देवघर के निजी अस्पताल में मौत हो गयी। मनोहर मंगलवार अगोइया बांध मोड़ के पास अज्ञात बोलेरो के चपेट में आ गए थे। मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को मनोहर मंडल अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कैराबनी से अपने गांव की ओर वापस आ रहे थे। इस दौरान अगेइया बांध गांव से पहले तीखे मोड़ के पास खैरबनी की तरफ से आ रहे अज्ञात बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही घर वालों ने आनन फानन में निजी वाहन से इलाज के लिए सवेरा नर्सिंग होम देवघर में भर्ती कराया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। बुधवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। टक्कर मारने के बाद बोलेरो भागने में सफल रहा। बोलेरो का अभी तक पता नहीं चल पाया है, बोलेरो पुलिस की पकड़ से बाहर बतायी जा रही है। इधर अचानक निधन हो जाने से मनोहर मंडल के घरवालों में शोक की लहर दौड़ गई है। मनोहर मंडल अपने पीछे पत्नी ममता देवी दो लड़के पुरण मंडल, गिरधारी मंडल एवं भरा पूरा परिवार को छोड़ गए हैं। इधर परिजन मनोहर मंडल के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे है।

झाड़ी से 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद
दुमका। रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाड़ी हाट पंचायत के दुधवा गांव के पास एक झाड़ी से ग्रामीणों की सूचना पर रामगढ़ पुलिस ने 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव की पहचान रामेश्वर गोडैत उर्फ टमाटर गोडैत उम्र करीब 45 वर्ष पिता स्वर्गीय मनु गोडैत ग्राम फुदनी थाना रामगढ़ के रूप में की गई है। मृतक के गर्दन में गमछा का दाग है।परिजन के अनुसार उक्त व्यक्ति गाय चराता था। बीते मंगलवार 21-10-25 को शाम 4 बजे गाय चराने के बाद घर से निकला था ये बोल कर कि आज नहीं आयेंगे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका फुलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है। थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि परिजन द्वारा आवेदन दिए जाने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।









Comments