तेज रफ्तार बोलेरो का कहर, बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 14 hours ago
- 1 min read

दुमका। गोबिंदपुरदृसाहिबगंज स्टेट हाईवे पर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के खेड़ीबाड़ी गूगल होटल के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय पुलिस ने घायल युवक को बेहोशी की हालत में गोपीकांदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

सिर और मुंह में गंभीर चोट, दुमका रेफर
दुमका। चिकित्सक डॉ. हेमंत मुर्मू ने बताया कि घायल युवक के सिर और मुंह में गंभीर चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने घायल की पहचान गोपीकांदर थाना क्षेत्र के झारीयापानी गांव निवासी 25 वर्षीय रमेश राय के रूप में की है।

ओवरटेक के दौरान हादसा, बोलेरो चालक की तलाश तेज
दुमका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुमका से पाकुड़ की ओर जा रही एक अज्ञात सादे रंग की बोलेरो तेज रफ्तार में आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक कर रही थी, इसी दौरान पाकुड़ से गोपीकांदर की ओर आ रही बाइक को टक्कर मार दी। झारीयापानी निवासी महावीर राय ने बताया कि रमेश राय पेशे से ट्रक चालक है और ड्यूटी जॉइन करने गोपीकांदर जा रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार बोलेरो की तलाश के लिए आमड़ापाड़ा थाना को भी सूचना दे दी गई है और वाहन की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।









Comments