गुमामोड़ पर भीषण भिड़ंत: कोयला लदे हाइवा और बालू ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 4 days ago
- 2 min read

दुमका। गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गुमामोड़ के पास एक बार फिर भारी वाहनों की तेज रफ्तार ने खतरनाक मंजर पैदा कर दिया, जहां कोयला लदे हाइवा और बालू लदे ट्रेलर की जोरदार आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हाइवा का केबिन पूरी तरह चकनाचूर हो गया, जबकि ट्रेलर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा बीती रात करीब साढ़े नौ बजे का बताया जा रहा है, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

केबिन में फंसे चालक-खलासी, पैर टूटा, सिर पर गंभीर चोट
इस भीषण दुर्घटना में हाइवा चालक नाजिर अंसारी और खलासी लखींद्र देहरी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को क्षतिग्रस्त केबिन से बाहर निकाला गया और गोपीकांदर सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार चालक नाजिर अंसारी का पैर टूट गया है और सिर पर गहरी चोट आई है, वहीं खलासी लखींद्र देहरी को भी गंभीर चोटें लगी हैं। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया गया।

टर्न लेते वक्त हादसा, ट्रेलर चालक-खलासी फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बालू लदा ट्रेलर महेशपुर की ओर मुड़ने के लिए टर्न ले रहा था, इसी दौरान दुमका रैक की ओर जा रही कोयला लदी हाइवा ने ट्रेलर के केबिन और डाले के बीच जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रेलर का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। घायल चालक नाजिर अंसारी पाकुड़ जिले के हरीशपुर गांव का रहने वाला है, जबकि खलासी लखींद्र देहरी गुमापहाड़ी गांव का निवासी बताया गया है, जो हाल ही में हाइवा पर खलासी के रूप में काम शुरू किया था। लगातार हो रही ऐसी दुर्घटनाओं ने एक बार फिर भारी वाहनों की रफ्तार और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।









Comments