ई-रिक्शा चालक की हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 2 days ago
- 1 min read

दुमका। दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिमला ढाका गांव में 4 जनवरी को ई-रिक्शा चालक सफारुद्दीन की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने घटना के दिन ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद जांच और छापेमारी का सिलसिला लगातार जारी रहा।

जाम और आंदोलन के बाद बढ़ी पुलिस की कार्रवाई
हत्या के विरोध में 5 जनवरी की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर एनएच-114ए को काफी देर तक जाम कर दिया था। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि हत्या में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। उस दौरान थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था, जिसके बाद से पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।

दो और नामजद आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
लगातार छापेमारी के क्रम में पुलिस ने इस मामले में दो और नामजद अभियुक्त रमजान अंसारी और समसुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि इस हत्याकांड में शामिल अन्य दोषियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस सक्रिय है और जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।









Comments