आग ने छीनी किसान की सालभर की कमाई, मुड़जोड़ा में 15 बीघा धान स्वाहा
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 2 days ago
- 2 min read

दुमका। मसानजोड़ थाना क्षेत्र के मुड़जोड़ा गांव में रविवार देर रात नरेश मुर्मू के खलिहान (खामार) में भीषण आग लगने से किसान की सालभर की मेहनत पल भर में राख हो गई। आगलगी में 15 बीघा खेत का लगभग 60 क्विंटल धान, पंप सेट, धान झाड़ने की मशीन और बैलगाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गए। सूचना मिलने पर दुमका मुख्यालय से दो दमकल मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। दमकलकर्मियों ने पूरी रात मशक्कत कर आग को फैलने से रोका, फिर भी किसान को भारी नुकसान झेलना पड़ा।
मसलिया में फिर खलिहान बना आग का शिकार, चार बीघा धान राख

दुमका। मसलिया थाना क्षेत्र के गुमरो पंचायत अंतर्गत सिरमाकाजल टोला में सोमवार को अचानक लगी आग ने एक और किसान परिवार की आजीविका तबाह कर दी। जोगिया देवी, पति स्वर्गीय जानकी सिंह के खलिहान में लगी आग से करीब चार बीघा जमीन का धान और बिचाली पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। खलिहान से उठते धुएं के बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, हालांकि ग्रामीणों और परिजनों ने पंप सेट लगाकर काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भारी क्षति हो चुकी थी।

आगजनी से किसानों पर दोहरी मार, मुआवजे की उठी मांग
लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं से किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है, जहां मेहनत की कमाई पल भर में स्वाहा हो जा रही है। दोनों ही मामलों में आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पीड़ित किसान नरेश मुर्मू और जोगिया देवी ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है और घटना की सूचना अंचल कार्यालय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दे दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि समय पर राहत और मुआवजा नहीं मिला तो प्रभावित परिवारों के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा।









Comments