दुमका में युवक की गोली मारकर हत्या
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 10 hours ago
- 1 min read
दुमका। तालझारी थाना अंतर्गत कालाडुमरिया पंचायत के सकरी गांव के समीप पुलिस ने एक 38 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। पुलिस के अनुसार किसी ने नजदीक से गोली मारकर युवक की हत्या की है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है। पुलिस युवक की शिनाख्त में जुटी हुई है।
सकरी गांव में अज्ञात युवक का शव बरामद
शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है। युवक के पास से किसी प्रकार का पहचान पत्र भी बरामद नहीं हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि युवक के सिर के पिछले हिस्से में गर्दन के पास गोली मारी गई है। इस घटना से गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।








Comments