मसानजोर में शुरू होगी ट्रेकिंग और ज़िप लाइनिंग एडवेंचर एक्टिविटीज
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 25
- 3 min read

पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु उपायुक्त ने डीटीडीसी की बैठक आहूत की
दुमका। मसानजोर डैम क्षेत्र में ट्रेकिंग, ज़िप लाइनिंग जैसी साहसिक पर्यटन गतिविधियों को प्रारंभ करने हेतु डीपीआर तैयार कर सभी आवश्यक प्रक्रियाएँ शीघ्र प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय जिले में पर्यटन को सुदृढ़ एवं आकर्षक स्वरूप प्रदान करने हेतु उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में 25 जुलाई को जिला पर्यटन विकास समन्वय समिति (डीटीडीसी) की बैठक मंें लिया गया। यह भी निर्णय लिया गया है कि मसानजोर एवं तातलोई जैसे ग्रामीण पर्यटन स्थलों के समेकित विकास के लिए विलेज टूरिज्म कमिटी का गठन किया जाए जिसमें ग्राम प्रधान, वार्ड पार्षद व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हों। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी सात्विक, उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, जिला परिवहन पदाधिकारी जय प्रकाश करमाली, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी तुफान कुमार पोद्दार, नगर परिषद के प्रशासक शीतांशु खालको आदि शामिल हुए।

वायनाड और ऋषिकेश जैसे जगहों पर है जिप लाईनिंग
ट्रेकिंग’ और ’ज़िप लाइनिंग’ दोनों ही एडवेंचर-बेस्ड एक्टिविटीज़ हैं, लेकिन इनमें काफी अंतर है। ’ट्रेकिंग’ का मतलब है पहाड़ों, जंगलों या प्राकृतिक इलाकों में पैदल यात्रा करना, जिसमें फिटनेस और प्रकृति का अहसास मिलता है। ’ज़िप लाइनिंग’ एक साहसिक खेल है, जिसमें आपको स्टील केबल के जरिए एक उंचे बिंदु से नीचे तक लटककर तेजी से सरकना होता है। इसमें आप एक सुरक्षात्मक हार्नेस पहनकर, गुरुत्वाकर्षण की मदद से एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक तेजी से पहुँचते हैं। भारत के वायनाड और ऋषिकेश जैसे जगहों पर जिप लाईनिंग का लोकप्रिय एडवेंचर एक्टिविटी के तौर पर संचालन किया जाता है।

सृष्टि पार्क में होगी लाइटिंग की व्यवस्था, बनाया जायेगा गजीबो
जिला मुख्यालय से 7 किमी पर स्थित सृष्टि पार्क में लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी। वहां गज़ीबो बनाया जायेगा। सृष्टि पहाड़ पर स्थित बूट हाउस भवन की मरम्मती करवायी जायेगी। शौचालयों की मरम्मति कराने का भी निर्णय लिया गया है। तत्कालीन उपायुक्त अंजनी कुमार द्वारा बनावाया गया और साक्षरता कर्मियों को समर्पित सृष्टि पार्क लंबे समय से उपेक्षित पड़ा हुआ है। वहां बनाया गया चिल्ड्रेन पार्क, बुट हाउस आदि जर्जर हो चुके हैं। डीटीडीसी की बैठक में फिर से सृष्टि पार्क में पर्यटन विकास के लिए मरम्मति एवं नये काम कराने का निर्णय लिया गया है।

एनआईसी पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे जिले के पर्यटन स्थल
बैठक में उपायुक्त ने जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों के विकास एवं उनकी ब्रांडिंग पर विशेष बल देते हुए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी पर्यटन स्थलों की विस्तृत जानकारी एवं उनके फोटो एनआईसी पोर्टल पर अपलोड किए जाएं ताकि आमजन एवं पर्यटक डिजिटल रूप से जुड़ सकें। पर्यटन को आधुनिक स्वरूप देने हेतु 2 एआर/वीआर उपकरण क्रय करने का निर्णय लिया गया, जिनमें 360 डिग्री वीडियो के माध्यम से पर्यटन स्थलों का वर्चुअल अनुभव प्रदान किया जाएगा। एग्यिुमेंटेड रियेल्टि से लैस स्मार्टफ़ोन या टैबलेट और एक इंटरैक्टिव एप्लिकेशन है जो यात्रियों को चलते-फिरते स्थानीय इतिहास, संस्कृति और निर्देशित मार्ग का जीवंत अनुभव देते हैं। इससे पर्यटक अपने वातावरण से जुड़े बिना अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करते हैं, जो परंपरागत गाइडबुक्स/ऑडियो टूर से कहीं अधिक आकर्षक है। वर्चुअल रियलिटी हेडसेट ऐतिहासिक स्थल, रिसॉर्ट, या प्राकृतिक आकर्षणों की “पूर्वानुभूति” प्रदान कर सकते हैं। यात्री घर बैठे या स्थल पर उपलब्ध डिजिटल लॉबी में अपनी मनपसंद जगह की यात्रा “वास्तविक” रूप में कर सकते हैं, जिससे विपणन, बुकिंग और जुड़ाव में वृद्धि होती है।

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा चंपागढ़ दुर्गा मंदिर
बैठक मंें जिले के सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत चंपागढ़ दुर्गा मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में ग्रेडिंग कर विकसित किए जाने पर चर्चा की गयी। हंसडीहा-दुमका मुख्य मार्ग पर, नोनीहाट के समीप बासुकीनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत हेतु आकर्षक तोरण (शिव द्वार) के निर्माण हेतु विशेष प्रमंडल के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। पर्यटकों की सुविधा हेतु जिले के सभी पर्यटक स्थलों को सम्मिलित करते हुए दो दिवसीय टूर प्लान तैयार करने को कहा गया। डीसी ने कहा कि जिला टूरिज्म मैप तैयार कर प्रमुख स्थलों को रेखांकित किया जाए जिससे टूरिस्ट गाइडेंस सुनिश्चित हो सके।
Comments