top of page

भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु सेमीफाइनल में

पी वी सिंधु पदक से मात्र एक कदम दूर

पीवी सिंधु टोकियो ओलिंपिक की महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गईं। कांटे के मुकाबले में जापानी स्टार अकाने यामागुची को उन्होंने 21-13, 22-20 से हराया। इससे पहले एकतरफा प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में हराकर उन्होंने अंतिम आठ में जगह बनाई थी।

सिंधु ने पहले दोनों मैच आसानी से जीते, लेकिन ओलिंपिक में उनका असली मुकाबला अब शुरू हुआ है। यामागुची दुनिया की नबंर वन खिलाड़ी रही हैं और फिलहाल पांचवें स्थान पर हैं। भारतीय खिलाड़ी को यामागुची ने 8हमेशा से ही कड़ी चुनौती दी हैं।



64 views0 comments
Post: Blog2 Post
bottom of page