
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और कई घायल है । हादसा रात करीब 10 बजे प्लेटफार्म 13 और 14 पर हुआ, जब हजारों श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ के लिए ट्रेनों में सवार होने की कोशिश कर रहे थे। न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन भारत का सबसे संवेदनशील रेलवे स्टेशन में से एक है यहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहते हैं । हादसे से साफ है कि रेलवे का पूरा तंत्र विफल हुआ। इस मामले में न तो रेलवे अधिकारी भीड़ का अंदाजा लगा पाए और न ही आरपीएफ के अधिकारी। यहां पर आरपीएफ की ओर से खुफिया इनपुट जुटाने के लिए आरपीएफ के विशेष कर्मी तैनात रहते हैं। इसके बावजूद उनकी ओर से भी भीड़ को लेकर कोई इनपुट नहीं दिया गया था।
Comments