मनायी गयी दुमका के प्रतिष्ठित संस्थान-करियर प्वाइंट की दूसरी वर्षगांठ
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 3
- 1 min read

10वीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉपर्स की सफलता का भी जश्न मनाया
दुमका। आईआईटी-जेईई/नीट की तैयारी के लिए दुमका के प्रतिष्ठित संस्थान-कैरियर प्वाइंट ने अपने स्थापना के दो वर्ष पूरे कर लिये हैं। दूसरी वर्षगांठ.कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. पी. के. बरनवाल, निदेशक ई.राकेश रोशन, श्रीमती विनीता रोशन और कैरियर प्वाइंट दुमका की पूरी टीम द्वारा केक काटने के साथ हुई। कैरियर प्वाइंट कोटा दो साल से दुमका में चल रहा है और इसने जेईई और नीट दोनों में उत्कृष्ट परिणाम दिया है। इस वर्ष कैरियर प्वाइंट कोटा से जुड़े 70ः छात्रों ने जेईई मेन्स और 40ः से अधिक छात्रों ने नीट उत्तीर्ण किया है। कोटा के विशेषज्ञ शिक्षक संथाल परगना के छात्रों को कोटा की शिक्षा पद्धति दुमका में दे रहे हैं। संथाल परगना के सैकड़ों छात्र डॉक्टर और इंजीनियर बनने के लिए करिअर प्वाइंट दुमका से गुणवत्तापूर्ण कोचिंग पा रहे हैं। संस्थान के शिक्षकों- देवेश माधव, राजेश प्रभाकर, सोहन सिंह द्वारा प्रेरणा सत्र में छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इन शिक्षकों ने दुमका के छात्रों की क्षमता की प्रशंसा की। करियर प्वाइंट दुमका के सीबीएसई/जैक/आईसीएसई बोर्ड के छात्र जिन्होंने अपने बोर्ड में विशिष्ट अंक प्राप्त किए हैं, उन्होंने केक काटकर इस दिन को मनाया। संस्थान की निदेशक श्रीमती विनीता रोशन ने बताया कि यह दिन और भी खास है क्योंकि इस दिन वर्षगांठ के साथ-साथ केंद्र में 10वीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉपर्स की सफलता का जश्न मनाया गया है।


Comments