जेपीएसी में 67वां स्थान पाने वाले सुजीत हेंब्रम को किया गया सम्मानित
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 28
- 1 min read

पुलिस उपाधीक्षक के रूप में हुआ चयन
दुमका
जेपीएससी परीक्षा में 67वां स्थान हासिल करने वाले कालापानी गांव निवासी सुजीत हेंब्रम को सोमवार को बीडीओ एजाज आलम और सीओ कपिल देव ठाकुर द्वारा कार्यालय में सम्मानित किया गया। बीडीओ ने उन्हें पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर शुभकामनाएं दीं।

सुजीत हेंब्रम, सेवानिवृत्त अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक भुंडा हेंब्रम के पुत्र हैं। उनका चयन झारखंड पुलिस सेवा में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर हुआ है। अब वे प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद विधिवत पदभार ग्रहण करेंगे।
सुजीत की प्रारंभिक शिक्षा सिद्धो कान्हू उच्च विद्यालय, दुमका से हुई। इसके बाद उन्होंने बीआईटी सिंदरी से बीटेक की डिग्री हासिल की। वर्तमान में वे भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं।

अपने अनुभव साझा करते हुए सुजीत ने बताया कि यह उनकी जेपीएससी की तीसरी कोशिश थी। दो बार असफलता के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने संथाली समाज के छात्रों को सलाह दी कि वे संथाली भाषा को ऑप्शनल विषय के रूप में चुनें, इससे सफलता की संभावना अधिक होती है।
उनकी सफलता से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है और वे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं।








Comments