सुखजोरा नाग मंदिर में पनढार के साथ शुरू हुआ वार्षिक पूजन समारोह
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jun 22
- 1 min read

07 जुलाई को होगी नाग बाबा की विशेष पूजा
दुमका। सुखजोरा नाग मंदिर में वार्षिक पूजन समारोह 22 जून को पनढार के साथ शुरू हो गया है। नाग पूजा 07 जुलाई को होगी और उस दिन नोनीहाट में मेला का आयोजन किया जायेगा। नाग बाबा मेला के प्रथम पूजन दिवस को पंढार के नाम से जाना जाता है। यह पूजा परंपरागत रूप से 15 दिनों तक मनाया जाता है। आज भी इस क्षेत्र में पनढार के दिन भूमि खुदाई एवं हल जुताई नहीं किया जाता है। यह पूजा आरंभ होने से पूरे 15 दिन तक इस क्षेत्र में बली और मांसाहार बंद रहता है। वैसे तो इस क्षेत्र के कई गांवों में नाग पूजन होता हैं पर एकमात्र प्रसिद्ध सुखजोरा नाग धाम में अज्ञात धातु से निर्मित नाग बाबा के विग्रह की पूजा की जाती है। कहते हैं कि यह विग्रह भूमि खुदाई में एक पहाड़िया को सैकड़ो वर्ष पूर्व मिली थी जिसे वर्तमान पंडा राजेंद्र मांझी, रामजीवन मांझी, जयप्रकाश मांझी के पूर्वजों को प्राप्त हुआ है। सुखजोरा नाग बाबा पूजा की प्रसिद्धि झारखंड के अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल तक है।

Comments