पत्रकार तीर्थनाथ आकाश की गिरफ्तारी पर बवाल, बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Aug 23, 2025
- 1 min read

रांची। बिना वारंट और बिना किसी केस के पत्रकार तीर्थनाथ आकाश की गिरफ्तारी को लेकर सियासत गरमा गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला है।
मरांडी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि “यह केवल एक पत्रकार की गिरफ्तारी नहीं, बल्कि पूरे लोकतांत्रिक सिस्टम का गला घोंटने की साज़िश है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि तीर्थनाथ आकाश लगातार सूर्या हांसदा के फर्जी एनकाउंटर और रिम्स-2 में आदिवासी ज़मीन की लूट का सच सामने ला रहे थे, जिससे बौखलाई सरकार ने उन्हें गिरफ्तार किया।
मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार अब खुलकर आदिवासी दमन का बीड़ा उठा चुकी है। “यह सरकार कॉरपोरेट दलालों के साथ मिलकर आदिवासियों की ज़मीन और खनिज लूट रही है। और जो इसके खिलाफ आवाज़ उठाएगा, उसका हश्र या तो फर्जी एनकाउंटर होगा या रात के अंधेरे में गिरफ्तारी।”

उन्होंने इसे लोकतंत्र, संविधान और आदिवासी अस्मिता पर हमला करार दिया और कहा कि सोरेन सरकार जनता के सवालों से डरकर कलम और आवाज़ को कैद करने की नीति पर चल रही है।








Comments