दुमका। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से लूटे गये चावल लदे ट्रक और चावल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। लूटा गया ट्रक भागलपुर से तो चावल जमुई से बरामद किया गया है। ट्रक मालिक बिहार के सुल्तानगंज के नवादा गांव निवासी मनी कुमार ने गुरुवार की शाम थाना में चावल लूट का मामला दर्ज कराते हुए स्कारपियो सवार पांच लोगों को आरोपी बनाया था। उनका कहना था कि चालक राहुल बांका से चावल लेकर बंगाल के मल्लारपुर के लिए बुधवार को निकला था। गुरुवार की सुबह चालक ने फोन कर बताया था कि पत्ताबड़ी से पहले स्कारपियो सवार पांच लोगों ने उसे रोका और उसे अपने वाहन में बैठा लिया। इसके बाद स्कारपियो में बैठा एक युवक ट्रक में चढ़ा और गाड़ी लेकर पश्चिम बंगाल की ओर चल दिया। राहुल कुमार नामक ट्रक चालक ने पुलिस को बताया था कि दुमका पहुंचने के बाद रिंग रोड में स्कॉर्पियो सवार बदमाश उनके पीछे लग गए। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्ताबाड़ी के करीब उसके ट्रक को रुकवा कर हथियार के बल पर अपराधियों ने उसे अपने स्कॉर्पियो में बिठा लिया। स्काँर्पियो में सवार एक युवक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की और जल्द सफलता प्राप्त कर ली। शिकारीपाड़ा पुलिस बिहार राज्य के भागलपुर से बरामद चावल और जमुई में बरामद ट्रक को शिकारीपाड़ा थाना ले आयी है। पुलिस ने इस मामले में उस चावल व्यापारी को भी हिरासत में लिया है, जिसने ट्रक में चावल लोड कराया था। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम में चालक समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर रखा है। सभी से पूछताछ चल रही है। इसकी जांच के लिए शनिवार को शिकारीपाड़ा थाना पहुंचे दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने कहा कि मामले की अभी जांच की जा रही है। इसमें किन लोगों की संलिप्तता रही है और किनकी गिरफ्तारी हुई है, यह जांच पूरी होने के बाद ही बताया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि रविवार को पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।
top of page
bottom of page
Comments