पी वी सिंधु ने रचा इतिहास, भारत के लिए जीता दुशारा ओलम्पिक पदक
- Santhal Pargana Khabar
- Aug 1, 2021
- 1 min read
टोक्यो ओलंपिक में 1 अगस्त भारत के लिए ऐतिहासिक दिन रहा । आज देश की निगाहें स्टार शटलर पीवी सिंधु के मुकाबले पर टिकी रही। सिंधु ने देश उमीद पर खड़ा उतरते हुए चीन की ही बिंग जियाओ (HE BingJiao) के खिलाफ ब्रॉन्ज के लिए खेलते हुए शानदार जीत हाशिल की । सिंधु ने पहला सेट 21-13 से जीती तो वही दुशरे सेट में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 21- 15 से जीत लिया। पीवी सिंधु इस मुकाबले को जीत कर एक नया इतिहास रची है । वह 2 ओलंपिक मेडल अपने नाम करने वाली पहली भारतीय महिला बनगई है ।

Comentarios